देशधर्म

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान: जानिए- न्यूज़ के रिपोर्टर्स ने क्या देखा, क्या बताया?

Magh Purnima स्नान संपन्न हो चुका है. अभी तक कुल 48 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा जी और संगम में स्नान किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर्स ने मौके पर क्या देखा और क्या बताया.

Magh Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर भी प्रयागराज की सड़कों पर लोगों का सैलाब नजर आया. फिर हालात तिल रखने तक की जगह ना होने वाले बन गए. भयंकर भीड़ ने लोगों की सांसें फुला दी लेकिन आस्था से ओतप्रोत प्रयागराज में भक्तों की भीड़ ने पूरे इत्मीनान और आराम के साथ महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई. भारी भीड़ के बावजूद महाकुंभ में लोगों के चेहरे खिले नजर आए लाख परेशानी और लंबी दूरी तय करने के बावजूद ज्यादातर लोग महाकुंभ की दिव्य और भव्य व्यवस्था के गुणगान करते नजर आए.

आइए हम आपको बताते हैं कि एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर्स ने मौके से क्या बताया-

संवाददाता विवेक राय ने महाकुंभ में आए लोगों से बात की. संगम स्नना करने आए एक श्रद्धालु ने कहा- बढ़िया है यहां पर स्नान की व्यवस्था भी अच्छी है कुछ चलना पड़ नहीं आराम से हो रहा है सभी कुछ आराम से हो रहा है. चीजें व्यवस्थित है.

ऐसी ही तस्वीरें और अनुभव हमारे संवाददाता अवधेश मिश्रा के कैमरे में भी कैद हुईं. उनकी मुलाकात लोगों के एक समूह से हुई जो पूरे उत्साह में था. आस्था की डुबकी लगाने के बाद लोग भक्ति में रमे हुए थे.

संवाददाता मो. मोईन ने बताया कि माघ पूर्णिमा के दिव्य स्नान के लिए 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं को तीर्थराज, प्रयागराज में लाने और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज रेलवे ने कई विशेष प्रबंध किये हैं. प्रयागराज रेलवे के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने शाम 6 बजे तक 122 स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 230 ट्रेनों का संचालन किया है.

संवाददाता बलराम पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया. पुलिस, जल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही थी. घाटों की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए थे. जलस्तर का प्रबंधन कर घाटों को सुरक्षित बनाया गया और जल पुलिस ने स्नान क्षेत्र में बैरिकेडिंग की थी.

संवाददाता वीरेश पांडेय ने जानकारी दी कि सीएम योगी दित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज में व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए प्रातः 4 बजे से ही अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग स्थित वॉर रूम में बैठक की. वॉर रूम में वह डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के साथ लगातार टीवी पर अपडेट लेते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे. इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः साढ़े 3 बजे से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे.

उधर, माघी पूर्णिमा के स्नान पर यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 का यह पांचवा स्नान है. जो पिछले अमृत स्नान थे उसके अतिरिक्त यह तीसरा मुख्य स्नान है. इसके बाद से महाशिवरात्रि का भी स्नान होना बाकी है एक छोटी सी चूक उस दौरान हो गई थी जिस दिन मौनी अमावस्या थी. उससे सीख ले कर हम लोगों ने बेहतर प्रबंधन किया और उसका परिणाम है कि आज लोगों को दिक्कत नहीं हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!