MPPSC परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। छात्र- छात्रा कर सकते आपत्ति दर्ज |
MPPSC परीक्षा दिनांक 16.02.2025 को दो सत्रों में सम्पन्न हुई थी । MPPSC परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
इसके अंतर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी.. अथवा इनके प्रश्न/उत्तर से संबधित
आपत्ति हो तो परीक्षार्थी अपनी आपत्ति
प्रमाणित संदर्भों के साथ दर्ज करें |दर्ज करने के साथ (संदर्भ ग्रंथों का नाम, पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भ पुस्तक का संबधित पृष्ठ, प्रकाशन वर्ष, संस्करण / दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है) ऑनलाइन लिंक पर
निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर
लिंक उपलब्ध होने के दिनांक से 05 दिवस के अंदर अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करें। 05 दिवस की समयावधि के बाद उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों से आपत्तियों के अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट उपलब्ध है,
उक्त परीक्षा के चारों सेट की संयुक्त |
प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन सेट A, सेट B, सेट C एवं सेट D की प्रावधिक उत्तर कुंजी।

![]()
द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण सेट ए, सेट बी, सेट सी एवं सेट डी की पूर्ण उत्तर कुंजी।