मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित चंदेरी के कलाकार सुरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेले में करेंगे ‘बैजू बावरा’ का मंचन I
अशोकनगर
17 फरवरी को सुरज कुंड में होगा आयोजन
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ऐतिहासिक शहर चंदेरी को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस बार चंदेरी के कलाकार 17 फरवरी 2025 को सुरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले यह समूह जनजातीय संग्रहालय, रवींद्र भवन और लोकरंग भोपाल में भी अपनी प्रस्तुति दे चुका है। चंदेरी इको रिसॉर्ट में हुए भव्य प्रदर्शन में कलाकारों को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सराहना भी मिली है। केन्द्रीय मंत्री की पहल पर कलाकारों को प्रदेश से बाहर प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर प्रदान कराया गया है।
चंदेरी में इस स्तर की नाट्य कार्यशाला का आयोजन पर्यटन बोर्ड की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रयास का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को पर्यटन उद्योग से जोड़ना है, ताकि वे न केवल पर्यटकों को चंदेरी के समृद्ध इतिहास, प्रसिद्ध पात्रों और अनूठे पर्यटन अनुभवों से परिचित कराएं, बल्कि पर्यटन राजदूत बनकर राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी बढ़ावा दें।
बैजू बावरा के अद्वितीय योगदान को दर्शाने के लिए नाटक में उनकी संगीत रचनाओं का जीवंत प्रदर्शन किया जायेगा। यह नाटक बैजू के जीवन से जुड़ी घटनाओं को नृत्य, गायन और संवादों के माध्यम से जीवंत कर भारतीय संगीत के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का प्रयास है।