मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी सजा दी जाएगी।
MP
मध्य प्रदेश में जबरन धर्म बदलवाया तो होगी फांसी,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी सजा दी जाएगी। सीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार जबरन धर्म परिवर्तन, दुराचार को बर्दाश्त नहीं करेगी, ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए,
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कहा, ‘महिला दिवस के इस अवसर पर मैं यह भी बताना चाहूंगा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामलों में सरकार बहुत ही कठोर है।
इसलिए इस संबंध में जो फांसी का प्रावधान किया गया है, ये जोर-जबरदस्ती से और बहला- फुसलाकर के जो दुराचार करेगा। हमारी सरकार उसको छोड़ने वाली नहीं है।
किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जीवन जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं।
फांसी का प्रावधान हमारी सरकार की तरफ से किया जा रहा- सीएम
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘साथ ही साथ अपने में से खासकर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से जो धर्मांतरण कराएंगे। उनके लिए भी फांसी का प्रबंधन भी हमारी सरकार की तरफ से किया जा रहा है। किसी भी हालत में ना तो धर्मांतरण और ना ही दुराचरण किसी भी व्यवस्थाओं के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि समाज के अंदर कुरीतियों को और गलत बातों को बढ़ावा देने से निश्चित रूप से कठोरता से पेश आएंगे।’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने घोषणा की है कि जबरन धर्म बदलवाने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा ताकि जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके,
