क्राइममध्य प्रदेश

भीषण सड़क हादसे में अब तक आठ की मौत की खबर, 5 जबलपुर रेफर, मृतकों और घायलों में बच्चे शामिल…

बांदकपुर से दर्शन कर वापस घर जा रहे थे इसी दौरान हुआ हादसा

कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस प्रशासन घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचा…

Samvidhan Samachar news दमोह।
(Heeralal ahirwal )
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी महादेव घाट पुल के पास एक बोलेरो (चार पहिया) वाहन अनियंत्रित होकर पुल में पलट जाने से बेलोरो कार में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों में छह यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मृतिकों में वैजयंती, लौग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई व रचना बताई गई.वहीं 7 गंभीर को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया. जिसमें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राविंद्र सिंह सहित डॉक्टर टीम ने उन सभी का चेकअप किया.जिसमें दो बच्चों का चेकअप कर मृत घोषित कर दिया.वहीं पांच घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका तमन्ना उम्र करीब 10 से 15 वर्ष पिता देवेंद्र सिंह भींटा, शिब्बू पिता हरि उम्र 8 से 10 वर्ष डुंगरिया निवासी, वहीं घायलों में रज्जो सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी पौड़ी, वैभव सिंह पिता देवेंद्र उम्र 12 वर्ष, आयुष बहरोघाट जबलपुर, अंकित पिता रज्जो सिंह, रविंद्र पिता डोमेन उम्र 22 वर्ष निवासी बिजोरी घायल बताए. जैसी घटना की जानकारी लगी तो मौके पर कलेक्टर श्री कोचर, पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम सौरव गंधर्व, तहसीलदार डॉक्टर विवेक,थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह,चौकी प्रभारी मनीष यादव, यहां जिला अस्पताल में एसडीएम दमोह आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार रॉबिन जैन, डॉक्टर टीम, कोतवाली से सब इंस्पेक्टर सियाराम सहित पुलिस मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!