मध्य प्रदेशराजनीति
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात गुनौर विधायक डॉ राजेश कुमार वर्मा क्षेत्र की जीवनदायनी मिढ़ासन नदी के संरक्षण सर्वेक्षण और पुनरुद्धार को लेकर चर्चा की
पन्ना मध्य प्रदेश
मिढ़ासन नदी गुन्नौर विधानसभा की एक मात्र प्रमुख जलधारा है ।जिसका उद्गम बड़ागांव तहसील देवेन्द्रनगर से होता है। यह नदी किसानो की आजीबिका का आधार है।

वर्तमान में नदी पर गढ़ी पड़रिया ग्राम के पास बने डेम जल की जल संग्रहण क्षमता कम होने की अधिकांश वर्षा जल व्यर्थ बह जाता है ।नदी का जलस्तर गिरता जा रहा है। इस कारण से नदी धीरे-धीरे सुखने की स्थिति में पहुंच रही है ।माननीय मुख्यमंत्री जी मिढ़ासन नदी की संरक्षण और पुन पुनरुद्धार हेतु संज्ञान लेने का अनुरोध किया।