बसपा ने 2 अप्रैल 2018 के आंदोलन में शहीद हुए बहुजन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी,
Damoh
दमोह में 2 अप्रैल 2018 को बहुजन समाज आरक्षण बहाली व सवैधानिक अधिकारों के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों शहीदों के बलिदान दिवस को बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई दमोह द्वारा डॉ.अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूतो को याद करते हुए शत शत नमन किया और श्रद्वाजंलि दी,

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बहुजन वीर सपूतो के बलिदान दिवस को हमेशा बहुजन समाज शौर्य दिवस के रूप में याद रखेगें और संविधान की सुरक्षा व सम्मान में तत्पर सजग रहेगें. श्रद्वांजलि कार्यक्रम में बसपा जिला प्रभारी कोमल अहिरवार,
बसपा के ज़िला प्रभारी ने कोमल अहिरवार ने वीर सपूतो को श्रद्धांजलि दी,
इस मौके पर बसपा के जिला जिलाध्यक्ष इंजी.गोर्वधन राज, जोगेंद्र चौधरी, हरवेन्द्र लड़िया,वीरेश सेन फारूक खान, प्रमोद दिनकर, बबलू जाटव, दीनदयाल पटेल, नीलेश अठ्या, अजय बौद्व, वीरेश सेन, विपिन जाटव, भीम, गौरव, सोनू, अमन, मनीष अहिरवार, प्रशांत अहिरवार, भरत, नीलेश, दीपक, पवन, अनिकेत आदि की उपस्थिति रहे,
