दमोह जिले की पटेरा तहसील में भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना लगी तो बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कराया गया, इसमें दमोह से एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा हटा एसडीओपी हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर वह समस्त थाने के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है, कि पटेरा कुंडलपुर चौराहे पर अवैध रूप से एक कमरे में काउंटर बनाकर शराब की बिक्री की जा रही थी, और जैसे ही इसकी जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर, 698 पेटी शराब जप्त की पटेरा थाना टीआई सरोज ठाकुर को इसकी जानकारी दी और कार्यवाही करने करने की मांग की संगठन वालों का कहना है, कि यह अवैध तरीके से यहां पर शराब दुकान संचालित हो रही है ना ही तो उनके कोई दस्तावेज हैं, यहां काउंटर लगाकर बचने के पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं,

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
यह कार्रवाई भगवती मानव कल्याण संगठन के नशामुक्ति अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य अवैध शराब बिक्री को रोकना है। संगठन के सदस्यों ने पहले भी अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ आवाज उठाई है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
दमोह से संवाददाता हीरालाल अहिरवार की खबर,
जुड़े रहे संविधान समाचार चैनल के साथ, जनता की आवाज़ संवैधानिक अधिकारों के साथ,