#कल हिंडोरिया में ईद उल फितर पर्व आपसी सदभाव पूर्ण वातावरण मे संपन्न, ईद उल फितर पर नमाज अदा कर अमन-चैन, खुशहाली की मांगी दुआ, हिण्डोरिया में रमजान शरीफ के तीस रोजे़ पूरे होने के बाद मनाया जाने वाला ईद उल फितर पर्व नगर में आपसी सदभाव पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर सबसे पहले नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम भाई स्थानीय ईदगाह मस्जिद में एकत्रित हुए। जहां पर सुबह 8:30 बजे नूरी फरीदी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व मौलाना जनाब, इरफान रजा खान द्वारा ईद उल फितर की विशेष नमाज अदा कराई गई। साथ ही नमाज के बाद तमाम आलमें इंसानियत अपने मुल्क व बस्ती के हक में अमन , शांति ,भाईचारा, खुशहाली, तरक्की, कामयाबी की आमीन की सदा के साथ सामूहिक दुआ मांगी गई।
नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने कब्रिस्तान जाकर अपने घर के मरहूमों के हक में दुआ मांगी । एवं इसके बाद गमज़दा परिवारों में जाकर के मरहूम के परिजनों के साथ ईद की खुशियां बाटी। और गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर ईदगाह परिसर में मौजूद सुधांशु चौबे, रामेश्वर ठेकेदार, एसडीओपी रघु केसरी, नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह, आर आई आशाराम पटेल, संदीप यादव पटवारी,,राजू खटीक, जगदीश सिंह, एडवोकेट नरेंद्र अठया, एसआई जागेश्वर साहू, आदि ने मुस्लिम भाईयों को गले लगा कर ईदुल फित्र की मुबारक बाद दी।

