मध्यप्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ भोपाल द्वारा 134वीं डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
Bhopal
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ भोपाल के तत्वाधान मे 20 अप्रैल को संगठन कार्यालय D1 बिजली नगर कॉलोनी भोपाल मे 134वीं भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई, संघ के संस्थापक एम एल शाक्या जी द्वारा महापुरुषों को याद करते हुए नमन किया गया एवं मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर सूर्यदेव जयसिंह जी द्वारा बाबासाहब के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पअर्पित किया गया।

सभा का संचालन संघ के प्रांतीय संगठन सचिव मनमोहन पनिका जी द्वारा किया गया ,
कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया एवं सभी को स्वलपहार की व्यवस्था रखी गई, प्रांतीय कार्यालय सचिव आरपी सिलोरिया जी द्वारा घर घर अम्बेडकर पुस्तक का निशुल्क वितरण किया गया।

प्रांतीय महासचिव डीडी रामटेके जी द्वारा सिम्बल ऑफ नॉलेज पुस्तक का वितरण किया गया, इस अवसर पर डीजीएम पराग धावर्डे जी, महासचिव डीडी रामटेके, प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएस मेहतो जी, प्रांतीय सचिव सत्यशील भीमटे जी, प्रांतीय संगठन सचिव मनमोहन पनिका, कृष्ण कुमार ईडपांची,राजरत्न मेश्राम जी, प्रेम सूर्यवंशी,, संदीप रहाँगडाले, गंगाधर जी, कुलदीप खाण्डेकर, दीपक तोमर जी, ASI अहिरवार जी, संदीप कुरे जी ,लालचंद मरकाम, दिनेश अमन जी प्रांतीय सचिव उज्जैन, जितेंद्र नागदिया जी प्रांतीय कार्यालय सचिव देवास, सुरेन्द्र परते जी, गुलजार आर्म जी, मोहनसिंह जी, चण्द्रमणि गजभिये जी, धुर्वे जी, नागदेवे जी बालाघाट, नेतराम अहिरवार जी, महिला प्रतिनिधि- सरिता वहाने भीमटे, प्रिया खाण्डेकर, छाया मरकाम, ज्योति गजभिये, श्रुति बोरकर बालाघाट, नंदिनी धुर्वे एवं नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे, आभार व्यक्त – प्रांतीय सचिव सत्यशील भिमटे जी द्वारा किया गया।