स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वशासी सरोजिनी नायडू महाविद्यालय में लगाया स्वास्थ्य शिविर
भोपाल
शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 5 अप्रैल को किया गया । इस अवसर पर 150 से अधिक छात्राओं ने जांच करवाई। शिविर में 40 से अधिक महाविद्यालयीन स्टाफ की भी जांच की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श के अलावा आभा आईडी भी बनाई गई। शिविर में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 5 अप्रैल को किया गया । इस अवसर पर 150 से अधिक छात्राओं ने जांच करवाई। शिविर में 40 से अधिक महाविद्यालयीन स्टाफ की भी जांच की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श के अलावा आभा आईडी भी बनाई गई। शिविर में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
छात्राओं के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ मंजुला बिस्वास सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों के विभाग अध्यक्षों ने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ पुष्पा देवी, डॉ निर्मल मेवाड़ा, नर्सिंग ऑफिसर जॉर्जीना मंडलोई, नीतू यदुवंशी , मल्टी टास्क वर्कर रूपेश यादव ,प्रतीक्षा जाधव , प्रदीप ऊइके द्वारा सेवाएं दी गईं।
सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र की आउटरीच गतिविधियों के तहत बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया । शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया की जांच के साथ खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी गई।