विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी संघ ने महुँ में डॉ. अंबेडकर जयंती पर बाँटा निशुल्क पानी*
इंदौर
इंदौर / मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में 14 अप्रैल को महू में 15 हजार पानी की बोतल निशुल्क वितरित की गई | गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की बहुत आवश्यकता होती है,

लोगों को पानी समय पर नहीं मिलने से बहुत से लोग बीमार पड़ जाते है, इसी के मद्दे नजर को देखते हुए, मध्य प्रदेश बिजली विभाग के संगठन ने निर्णय लिया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर जन्म भूमी के पास स्टॉल लगा कर 15 हजार पानी की बोतल निशुल्क बाटेंगे, पानी की स्टॉल अंबेडकर स्मारक से मात्र 150 मीटर की दूरी पर लगाया गया, और पानी निशुल्क वितरण किया गया l

जिसमें संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर सूर्यदेव जयसिंह एवं सचिव एस के सूर्यवंशी संगठन के सदस्य, अनिल भवरकर,अवदेश अहिरवार ,गोविंद भील, पीएम परमार, जगदीश अस्ताया, नरेश पिपल , सतीश सलामे, रवि मेडे, अशोक मधुराज, मुकेश अहिवार, अजय परस्त एवं अन्य सदस्य की उपस्थिति में कर पानी वितरण किया | साथ ही जयंती की बधाई प्रेसित की |
जुड़े रहे संविधान समाचार चैनल से, देखते रहे अपडटेड खबरें, जनता की आवाज़ संवैधानिक अधिकारों के साथ |