मध्य प्रदेश

12 वीं को छात्रा की हत्या का 24 घंटे मे पर्दाफाश, क्लासमेट निकला हत्यारा |

Dhar

MP के धार जिले की उमरबन पुलिस ने 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के हत्यारे को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह छात्रा से बात करना चाहता था, लेकिन वह बात नहीं करती थी। इसी रंजिश में उसने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। उससे कहा था कि आज आखिरी बार बात करने आ जाओ। फिर कभी जिंदगी में बात मत करना। इसके बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

उपनिरीक्षक जयपाल बिल्लोरे ने बताया- सृष्टि शुक्रवार रात करीब 10 बजे परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर छत पर सो गई थी। शनिवार सुबह 6 बजे परिजनों की नींद खुली तो देखा सृष्टि अपने बिस्तर पर नहीं थी। पिता और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर सृष्टि का पता नहीं चला, तभी कलाल्दा गांव के मुन्ना रावत ने घर आकर बताया कि सुबह करीब 9 बजे खेत में मक्का काटने के लिए गया था। वहां सृष्टि का शव देखा।
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। गोपनीय जानकारी जुटाई। मामले में धार के डॉग स्क्वॉड और फिंगर एक्सपर्ट की मदद ली गई। इस बीच पता चला कि गांव का 21 वर्षीय युवक विकास वास्केल सृष्टि के साथ पढ़ता था। दोनों में बातचीत भी होती थी। इसके बाद पुलिस ने विकास को पकड़ा।

*पहले दोस्त थे, कुछ समय से बात बंद थी*
पुलिस ने विकास की कॉल डिटेल निकाली तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से बातचीत बंद थी। आरोपी ने बताया कि छात्रा रात में अपने पिता का मोबाइल चलाती थी। आरोपी युवक ने मोबाइल लगाकर युवती को बुलाया। वहां दोनों में बहस हुई। इसके बाद उसने धारदार हथियार से गला रेत दिया।

*पिता बेलाली के प्राइमरी स्कूल में टीचर*
छात्रा के पिता रमेश इस्के प्राथमिक विद्यालय बेलाली में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि सृष्टि 2 मई की रात 10 बजे घर से कहीं चली गई थी। उसका शव घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में खून से लथपथ मिला। सृष्टि ने इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी। परिवार में उसकी 4 बहनें और एक भाई हैं। छात्रा का सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर सहित तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई।

*माता-पिता ने कहा- बेटी के हत्यारे को फांसी मिले*
पिता रमेश इस्के व माता अनिता इस्के की आंखों में आंसू लिए कहा- हमारी बेटी की जिस आरोपी ने बेरहमी से हत्या की, उसे फांसी दी जाए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!