दमोह.जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप किशुनगंज में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो जाने पर लाठियां और हथियार चलने से दोनों पक्षों के करीब सात लोग बुरी तरह घायल हो जाने पर देर रात इलाज के लिए पुलिस के द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया, जिन का उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी द्वारा किया गया.

साथ में नरसिंहगढ़ चौकी से प्रधान आरक्षक लालबहादुर व आरक्षक राहुल राय ने पहुंचकर सभी का इलाज करवाया. वहीं घायलों से जानकारी ली, जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र यादव 20 वर्ष, रूप सिंह 20, राघवेंद्र उम्र 25 वर्ष, अरविंद उम्र 23 वर्ष निवासी किशुनगंज और दूसरे पक्ष में जगदीश उम्र 50 वर्ष, अजय 19 वर्ष, मनीष रजक निवासी किशुनगंज को हाथ, पैर में चोट आने पर जिला अस्पताल में उपचार किया गया।