देशमध्य प्रदेशराजनीति

आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू कुर्मी महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की विचार गोष्ठी

आरक्षण के जनक कोल्हापुर के राजा छत्रपति शाहू कुर्मी महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर पार्क ग्राम गता में हुई बहुजन समाज पार्टी की विचार गोष्ठी   दिनांक 6 मई 2025 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आरक्षण के जनक कोल्हापुर के राजा छत्रपति साहू कुर्मी महाराज के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संगठन विस्तार हेतु सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दामोदर प्रसाद अहिरवार, टी.आर.भंडारी, बाबूलाल देलवार वरिष्ठ नेता बसपा एवं अध्यक्षता इंजी.मुकेश अहिरवार जिला अध्यक्ष बसपा ने की बैठक में आसाराम अहिरवार, रामवीर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष पप्पू अहिरवार, अशोक चावड़ीकर, जिला BVF कन्हैया राम एवं ग्राम गता के समस्त ग्रामवासी और सेक्टरों के जवाबदार साथी उपस्थित रहे।    जिसमें टी.आर.भंडारी जी ने संगठन विस्तार हेतु अपनी बात रखी और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की प्रेरणा दी वरिष्ठ नेता बाबूलाल देलवार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आपको आने वाले समय में जिले में हो रहे अन्य अत्याचार उत्पीड़न के खिलाफ डटकर मुकाबला के लिए तैयार होना पड़ेगा एवं इंजी.मुकेश अहिरवार ने बताया आगामी समय में हम एक बड़े आंदोलन को लेकर रणनीति बना रहे हैं जिसमें जमीनों के सीमांकन, जिनके पट्टे अभी अमल में नहीं हुए हैं उनके गांव-गांव जाकर सूची बनाओ जिनको लेकर हमें धरना और ज्ञापन के लिए तैयारी करना है साथ में बताया कि जिला प्रशासन ठीक से अपनी निष्पक्ष कार्रवाईया नहीं करते कहीं ना कहीं उनका पक्षपात दिखाई देता है जिस पर हमें कड़ी नजर रखनी है और संगठन के विस्तार को लेकर पोलिंग बूथों तक पहुंच कर महापुरुषों के जीवन दर्शन से लोगों को परिचय करना है जिससे संगठन के प्रति लोगों की आस्था बड़े और बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बने पोलिंग बूथ का संगठन बनाकर 6 माह के भीतर जिले में पार्टी को मजबूत करना है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.अंबेडकर पार्क ग्राम गता में स्थित परम पूज्य बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और बहुजन समाज पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे।

Samvidhan samachar news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!