- कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा
—

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन, श्री आर.बी.सिन्डोस्कर,समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों में लंबित न्यायालयीन प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत किया जाए। उन्होंने नामांतरण ,बटवारा ,सीमांकन के प्रकरण समय पर निराकृत किये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में संचालित शासकीय समस्त उचित मूल्य दुकानें समय पर खुले यह सुनिश्चित करें। साथ ही समग्र से ई केवाईसी का कार्य 31 मई तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी भवन निर्धारित समय पर खुले और बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, भोजन मीनू अनुसार समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि समय-समय पर सब रजिस्टार कार्यालय का निरीक्षण करें। उन्होंने केंद्रीय मंत्री की जनसुनवाई के दौरान जो आवेदन आए थे उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान का अनुभाग अंतर्गत सुचारू रूप से संचालन रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि समय-समय पर पेट्रोल पंपों, गैस एजेंसियो,अमानक खाद्य पदार्थो का निरीक्षण करते रहें।
उन्होंने सीएम डैशबोर्ड, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
#ashoknagar #collector #adityasingh #mp