अशोकनगर में लड़की को दी जान से मारने की धमकी I
दीना भाना संगठन के द्वारा पुलिस थाना ईसागढ़ पहुंचकर कराई एफआईआर दर्ज
ईसागढ़ में 8 मई गुरुवार को दीना भाना संगठन द्वारा रजनी वाल्मीकि ग्राम ढाकोनी में निवास करती है, जिसके साथ ग्राम खडेला निवासी राज जाटव द्वारा छेड़छाड़ और उन्हें जान से मारने की धमकी पिस्टल से गोली मारने की धमकी उन्हें अगवा और किडनैप करने की भी बात कही गई है, उनसे कहा है कि तू मुझे पसंद है, मैं तेरे साथ शादी करूंगा यदि तू मुझसे बात नहीं करेगी तो मैं तेरे भाई की हत्या कर दूंगा, इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ईसागढ़ पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन ने पूछा घटना कब की है , तो बताया कि घटना 3 महीने पहले की है , राज जाटव के द्वारा लड़की को परेशान किया जा रहा था I

जिसकी शिकायत और 7 मई को पुलिस प्रशासन को अवगत कराया, आवेदन के माध्यम से लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा इस बात को दबाया गया और एफआईआर दर्ज नहीं की गई, कल जब दीना भाना संगठन के लोग एकत्रित हुए और पुलिस थाना ईसागढ़ प्रशासन हमारी बात नहीं सुनेगी तो हम धरना देंगे, जब जाकर हमारी एफआईआर दर्ज की गई है, मौके पर चंदेरी एसडीओपी भी उपस्थित थे, ईसागढ़ थाने में नहीं तो कल भी पुलिस प्रशासन के द्वारा वर्ग आय वर्ग लाया जा रहा था, राजीनामा का दावा बनाया जा रहा था, लड़की नाबालिक है, संगठन के पद अधिकारी प्रकाश नरिया जी देवेंद्र घावरी जी दीपक लोट राजपाल एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जुड़े रहे हमारे साथ, जनता की आवाज़ संवैधानिक अधिकारों के साथ,