*डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ करने बाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ करने बाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
*राजकुमार जाटव / संविधान समाचार न्यूज़*….MP के अशोक नगर में 2 दिन पहले हुई घटना बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर कालिक पोतने वाला आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है, अशोकनगर पुलिस ने डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले की पहचान कर किया गिरफ्तार।

बाबा का वेश रखता है आरोपी , नशा और मानसिक अवस्था के कारण की छेड़छाड़ अशोकनगर पुलिस उपमहानिरक्षक/पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने दिनांक 29.04.25 को पुराना बस स्टैंड पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से छोड़छाड़ को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली पुलिस को गहन अनुसंधान कर शीघ्र आरोपी गिरफ्तार करने के निर्देश दिये इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर और एसडीओपी अशोकनगर विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली मनीष कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ छानबीन कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 29.04.25 को स्थानीय बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क पुराना बस स्टैंड अशोकनगर में स्थत डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के चस्मे आंखों और गाल पर काले रंग के निशान लगे हुये पाये गये थे। जिस पर से इंजी. मुकेश अहिरवार, मनोज कुमार भैया , मनीष धुरेटे के संयुक्त आवेदन अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा आसपास की सीसीटीबी फुटेज देखी गई किंतु सीसीटीबी फुटेज के प्रभावशील नहीं होने से अधिक तकनीकी मदद नहीं मिल सकी इस पर पुलिस ने आसपास स्थानियें स्तर पर पूछताछ कर घटना दिनांक को पार्क में आने वालो को सूचीबद्ध किया और पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि घटना दिनांक को प्रातः 06.30 बजे नगर पालिका कर्मचारियों ने प्रतिमा को धोया था तब प्रतिमा साफ थी इससे घटना का समय सुबह 06.30 से दोपहर 01 बजे की होना संभावित हुआ इस संबंध में चश्मदीद साक्षी ने पुष्टी की कि एक बाबा के देश में व्यक्ति में घटना दिनांक को पार्क में गया था और डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर कुछ लगा रहा था पुलिस ने पूछाताछ से उक्त व्यक्ति का नाम धन्नालाल पुत्र मुलुआ अहिरवार उम्र 57 साल निवासी छीपौन थाना कचनार होना पाया इस पर जब धन्नालाला से पूछाताछ की तो उसने 15 वर्ष से बाबा के वेश में रहना बताया और भावावेश में आकर अम्बेडकर जी की प्रतिमा के चश्मे को रंगने के लिये डाई मेंहदी लगाना और प्रतिमा की चेहरे पर भी लगा देना बताया। स्थानिये साक्षियों द्वारा घटना समय बाबा धन्नालाल के चिलम लगाने और अर्धमानसिक अवस्था में होने की संभवना.
