मध्य प्रदेशराज्य

*दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने पंचमनगर बांध एवं पगरा बांध के कार्य की प्रगति की समीक्षा की*

Damoh

दमोह क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की पूर्ति समय पर की जाये- सांसद राहुल सिंह लोधी

निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए- सांसद राहुल सिंह लोधी आज प्रातः दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने दमोह संसदीय क्षेत्र की पथरिया विधानसभा अंतर्गत ₹674.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पंचमनगर बांध वृहद सिचाई परियोजना कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सांसद राहुल सिंह लोधी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता और समयसीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की पूर्ति समय पर हो सके। इस परियोजना से लगभग 25 हज़ार हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

उन्होंने बण्डा विधानसभा अंतर्गत निर्माणाधीन पगरा बांध वृहद सिचाई परियोजना कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बांध की वर्तमान स्थिति, जल संचयन क्षमता सहित बांध के संरचनात्मक पहलुओं का व्यापक जायजा लिया। परियोजना से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं का अवलोकन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अंतर्गत बेबस-सुनार फेस 1 से 90 गाँव को पेयजल एवं बक्सवाहा पेयजल योजना से 299 गाँव को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

#Damoh #MP #Rahulsinghmp #kisan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!