टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति

एमपी में बसपा नेता की घर में घुसकर हत्या I

Satna

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के युवा नेता शुभम साहू की घर में घुसकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं।

मध्य प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले महादेव मोहल्ले में बहुजन समाज पार्टी एक युवा नेता शुभम साहू की घर में घुसकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद क्षेत्र के साथ साथ पूरे शहर में तनाव का माहौल है।

 

बसपा में शामिल हुए NSUI नेता शुभम साहू की पीट-पीटकर हत्या, सदस्यता लेकर लौटे थे सतना

बताया जा रहा है कि, बसपा नेता शुभम साहू पर रविवार रात 12.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। बेहद गंभीर रूप से घायल शुभम को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।#
यह भी पढ़ें- शादी की खुशियों में पसरा मातम, दूल्हे के घर के सामने ट्रक ने नाना को कुचला
दो दिनों पूर्व कांग्रेस छोड़ बसपा का थामा था दामन
शुभम साहू पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रह चुके थे। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ली थी और दो दिन पूर्व ही भोपाल से सतना लौटे थे।
शुभम पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज
स्थानीय सूत्रों की मानें तो शुभम और उनके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अकसर विवाद होता रहता था। शुभम पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और साल 2024 में उन्हें जिला बदर तक किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!