लोकल यूथ सर्वेयर राजस्व पर दया दृष्टि दर्शाते हुए सर्वेयरों की मांग को पूरा करने के संबंध में पथरिया यूथ ने दमोह कलेक्टर को दिया ज्ञापन I
Damoh
लोकल यूथ सर्वेयर राजस्व पर दया दृष्टि दर्शाते हुए सर्वेयरों की मांग को पूरा करने के संबंध में पथरिया यूथ ने दमोह कलेक्टर को दिया ज्ञापन और उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा हम सभी लोकल यूथ की नियुक्ति फसल गिरदावरी डिजिटल काप सर्वे कार्य हेतु प्रत्येक पटवारी हल्का ग्राम में माह जुलाई 2024 में ऑनलाइन पोर्टल द्वारा की थी हम सभी लोकल यूथ ने शासन द्वारा प्रदाएं कार्य को विकट स्थितियों के बावजूद भी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ समय सीमा में पूर्ण किया और वर्तमान में शासन द्वारा कार्य फार्मर आईडी बनाने में पूरी ईमानदारी से कार्य किया परंतु 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक किए गए खरीफ डिजिटल कॉप सर्वे कार्य का परिसर में हम लोकल यूथ को आज दिनांक तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ जिससे हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है इसलिए माननीय कलेक्टर महोदय जी से अनुरोध करते हुए कि खरीफ फसल गिरदावरी कार्य का भुगतान प्रदान करने की कृपा करें लोकल यूथ सर्वेयर को शासन द्वारा नियमित रोजगार और निश्चित मासिक मानदेय दिया जावे लोकल यूथ सर्वेयर को शासन द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाए यह सब मांगे लोकल यूथ सर्वेयरों ने कलेक्टर महोदय से की है अब देखना यह है कि इस पर कलेक्टर महोदय कब तक विचार करते हैं