(10 जून को कव्वालियों का मुकाबला होगा)
हिंडोरिया:- हजरत बाबा महबूब शाह रहमतुल्लाह अलैय के 83 वां उर्स की सही तारीख 30 मई 2025 दिन शुक्रवार को बाद नमाज मगरिब उर्स कमेटी की जानिब से बतौर रस्म अदायगी चादर शरीफ चढ़ाई गई। एवं विशेष फातेहा के बाद (तबर्रुक) प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष जनाब रहीम खान मुकदम ने बताया कि आगामी 10 जून 2025 दिन मंगलवार की तमाम रात्रि मशहूर कव्वाल मुकर्रम वारसी एवं हबीब अजमेरी के मध्य कव्वालियों का जोरदार मुकाबला होगा। उर्स कमेटी ने सभी वर्ग समुदाय के जायरीन, अकीकतमंद हजरात एवं गजल
कव्वाली प्रेमी भाईयों से उर्स में बड़ी संख्या मे शिरकत की गुजारिश की है।
दमोह से हीरा लाल की खबर