मध्य प्रदेश

मुख्य कार्यपालन आधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने किया ग्राम पंचायतो का निरिक्षण।

मुख्य कार्यपालन आधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने किया ग्राम पंचायतो का निरिक्षण।

_________

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने आज विकासखंड महू के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया।   पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं/संस्थाओं व जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित उद्यमों का भ्रमण सह निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कोदरिया एवं इससे लगे अन्य गाँवों में निरीक्षण के दौरान आलू चिप्स उद्योग से निकलने वाले दूषित पानी के कारण गंभीर नदी में हो रहे जल प्रदूषण के प्रबंधन पर चर्चा की। कोदरिया में लगभग 113 इस तरह के छोटे बड़े उद्योग संचालित है। इन उद्योगो से स्टार्च युक्त एवं केमिकल का दूषित जल निकल रहा है। चर्चा में इस तरह के दूषित जल के उचित निपटान पर चर्चा की गयी। बड़ी मात्रा में स्टार्चयुक्त जल होने से इसे उपयुक्त तकनीक के माध्यम से ही शोधित किया जा सकेगा, इस हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य कार्यालय से मार्गदर्शन व इस कार्य मे दक्ष संस्था या सलाहकारों की सहायता प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम मलेन्दी में निर्माण कार्यो व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो का अवलोकन किया। आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। ग्राम भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के योजना का भी निरीक्षण किया गया |

भ्रमण के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत महू में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर योजना प्रभारियो, उप यंत्री , एडीओ ,पीसीओ व समस्त स्टाफ की बैठक ली गयी। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, खेत तालाब योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना , जल जीवन मिशन, ई-केवायसी इत्यादि योजनाओ कि विस्त्रत समीक्षा बैठक ली गयी व जिला और राज्य स्तर से प्रदाय लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु सम्बन्धितो को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री पंकज दरोठिया, सहायक यंत्री, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक व अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।#hindinews#indore #ruraldevelopment #Panchayat, #Rural #Development and Social Welfare Department of Madhya Prades

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!