- शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित पूर्व सैनिकों, नागरिकों, एवं आस पास के गांव से आए नागरिको ने तिरंगा यात्रा निकाली |

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों से उनके धर्म पूछ कर गोली मारी गई इस घटना के 15 दिनों बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी संगठनों के अड्डों को चिन्हित करते हुए आपरेशन सिंदूर चला कर आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर लगभग 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारने का काम किया गया। ऐसे वीर साहसी भारतीय सेना के शौर्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई।
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में की गई सफल सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के उपलक्ष्य में नगर हिंडोरिया में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। यात्रा की शुरुआत महात्मा ज्योतिराव फुले चौक से हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए मैन मार्केट झंडा चौक पर पहुंच कर भारत माता की आरती की गई तदोपरान्त तिंरगा यात्रा का समापन किया गया
तिरंगा यात्रा में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, युवाओं और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा थामे “जय हिन्द”, “भारतीय सेना जिंदाबाद”, “वंदे मातरम्” भारत माता की जय “के नारों से नगर का माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।
संविधान समाचार न्यूज़ इंदौर