पथरिया दमोह रोड पर हुई लूट के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार I
दमोह। दिनांक 03 मई 2025 को प्रार्थी रीतेश चौरसिया पिता राकेश चौरसिया उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 पथरिया ने अज्ञात आरोपीगणों के द्वारा प्रार्थी व मोहित पटैल को रोक कर मोबाईल पैसे लूटने के संबंध में रिपोट लेख करायी थी. जो रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अप. क्र. 262/25 धारा 309(6) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी रघु केसरी के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपीगणों की तलाश हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगणों की तलाश पतारसी की गयी.दौरान विवेचना मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. जो मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहीगणों की तलाश पतारसी की गयी जो संदेहीगण तनुज जाटव, आयुष दुबे व हीरो उर्फ अब्दुल रसीद दस्तयाब हुये जिन्हो पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस की टेक्निकल टीम के साथ बारीकी से पूंछताछ की गई, तो उसने बताया कि दिनांक 02 मई 2025 को शाम करीब 11 से 11.30 बजे तीनों लोग के व्दारा तीनगुल्ली चौराहा पर पथरिया रोड पर कोई अकेला व्यक्ति को लूटने की सलाह हुई बाद तीनों के व्दारा हीरो उर्फ अब्दुल की मोटर साईकिल से पथरिया रोड तरफ जाना और एक मोटर साईकिल बाला व्यक्ति जोरतला तिगड्डा पर अकेला मिलता जिसे रोक कर तनुज जाटव व आयुष दुबे के व्दारा उसका वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन व 60 रूपये नगद लूटा लेना तथा उसके बाद ग्राम जोरतला तरफ भाग जाना फिर जोरतला तरफ से छिरका बकैनी होते हुये छापरी तिगड्डा तरफ आ जाना जहां पर स्कूटी पर जाने वाले दो लड़के रीतेश चौरसिया व मोहित पटैल का मिलना और उन्हे भी लूटने की सलाह की गयी फिर आरोपीगणों के व्दारा रीतेश चौरसिया एवं मोहित पटैल को रोकना उसके बाद आरोपी तनुज जाटव के व्दारा स्कूटी की चाबी निकाल लेना उसके बाद तनुज जाटव एवं आयुष दुबे के व्दारा रीतेश चौरसिया एवं मोहित पटैल के 3 मोबाईल एवं 600/- रूपये लूट लेना बताया और रीतेश चौरसिया एवं मोहित पटैल के विरोध करने पर वही पास में पड़ी हुयी वीयर की बाटल उठा कर तनुज जाटव के व्दारा रीतेश चौरसिया के सिर में मारी थी जिससे रीतेश चौरसिया का सिर से खून निकल आया था। जो प्रकरण सदर में लूटे गये माल मसरूका को आरोपीगणों से विधिवत जप्त किया गया है।

बरामद मसरूका – आरोपी 1. तनुज जाटव से एक मोबाईल फोन नाथिंग कम्पनी का कीमती करीबन 25,000 /- (पच्चीस हजार रूपये)
आरोपी 2. हीरो उर्फ अव्दुल रसीद से एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती करीबन 30,000/- रूपये एवं एक मोटर साईकिल होण्डा कम्पनी की कीमती करीवन 40,000/- रूपये
आरोपी 3. आयुष दुबे से एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती करीबन 15000/- रूपये एवं 60 रूपये कुल मसरूका 1,10,060/- (एक लाख पन्द्राह हजार साठ रूपये)
गिरफ्तार आरोपी – 1. आरोपी तनुज पिता स्व. रामअवतार जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी सिविल वार्ड नं. 01 शोभानगर दमोह 2. आरोपी हीरो उर्फ अव्दुल रसीद पिता जिब्राईल रसीद खान उम्र 26 वर्ष निवासी धर्मपुरा वार्ड नं. 39 दमोह 3. आरोपी आयुष दुबे पिता राकेश दुबे उर्म 20 वर्ष निवासी पंलदी चौराहा, ढिमरौला मोहल्ला कोतवाली
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी – निरी. सुधीर कुमार बैगी, उनि डी पी साहू, प्रआर. वीरेन्द्र, प्रआर भगत, प्रआर राकेश आठ्या, प्रआर सौरभ टण्डन, आर. रोहित राजपूत, मयंक दुबे ( सायबर सेल ), आर. कपिल, आर. नवीन, आर. संदीप कुर्मी, आर. रामसींग, आर. ओमप्रकाश, आर नरेन्द्र, आर.चा. मोहन एवं एनआरएस सदस्य केशव राठौर, हेमन्त यादव का विशेष टीम रही।