देशमध्य प्रदेश

पुलिस द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए कुंडलपुर में की गई मॉक ड्रिल |

दमोह.पुलिस अधीक्षक दमोह के आदेश से थाना पटेरा अंतर्गत स्थित जैन तीर्थ क्षेत्र कुण्डलपुर को संवेदनशील बताते हुए. पुलिस मॉक ड्रिल कराई गई. जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में पुलिस लाईन दमोह से रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया, सउनि दिनेश गोस्वामी, आर. कमल कुमार डैग्सी स्नीफर डॉग सहित प्र.आर. सतेन्द्र परमार, आर्मोर्र तथा 1-4 के बल के साथ थाना पर उपस्थित होकर थाना प्रभारी पटेरा निरी. सरोज ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित, मड़ियादो रोहित द्विवेदी, तेजगढ़ अभिषेक पटैल, नोहटा अरविंद सिंह, कुम्हारी ब्रजेश पांडे, रनेह चंदन सिंह, रजपुरा सरदार सिंह, हटा धर्मेंद्र उपाध्याय, गैसाबाद प्रीति पांडेय, के थाना के थाना प्रभारी अपने हमराही स्टाफ के थाना पटेरा में उपस्थित हुये. जो अतिरिक्त पुलिस श्री सोमवंशी द्वारा इस सूचना पर कि कुण्डलपुर जैन क्षेत्र के मंदिर के आफिस में एक्सप्लोसिव रखे होने और संदिग्ध व्यक्तियो के होने की सूचना होने पर उपस्थित बल को ब्रीफ किया जाकर मय वज्र वाहन के, एंबुलेंश, फायर बिग्रेड, के मॉक ड्रिल हेतु कुण्डलपुर पहुंचे जो मॉक ड्रिल अति. पुलिस. अधी. के द्वारा लोड की गई. मॉक ड्रिल में एसडीओपी हटा ने बीडीएसटीम स्निफर डॉग और लाईन का आर्म्स बल और पटेरा टीआई सरोज मय हमराही स्टफ सउनि महेश उपाध्याय, सउनि मुफीस अहमद, आर. 152 अनिल सिह, आर. 420 नीतेश आदि और मड़ियादो थाना, हटा थाना के बल के साथ स्ट्रीकिंग पार्टी को लेकर सर्च किया.

उनके साथ स्ट्रीगिंक पार्टी को लेकर सर्च किया, उनके बैंक अप में आरआई अपने बल के साथ रहे. संदिग्ध लोगों के भागने के स्थान में कट आफ पार्टी लगाई.जो कुंडलपुर पहाड़ी मंदिर में थाना प्रभारी रजपुरा, मंदिर रोड में तेजगड़ थाना प्रभारी, पहाड़ी में गैसाबाद का तथा थाना प्रभारी तारादेही एंबुलेंश में थाना प्रभारी रनेह और फायर बिग्रेड को थाना प्रभारी कुम्हारी रहे. कार्यावाही के दौरान वीडियोग्राफी थाना पटेरा से आर.420 नीतेश के व्दारा कराई गई. बाद सर्च के थाना आकर डीब्रीफिंग की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!