शहर के रामरमा पेट्रोल पंप के पीछे हुई बड़ी चोरी का खुलासा, बड़ी सफलता I
दमोह.सिटी कोतवाली दमोह क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों रामरमा पेट्रोल पंप के पास हुई बड़ी चोरी का पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सोमवंशी ने जबलपुर नाका स्थित कंट्रोल रूम में खुलासा कर जानकारी दी. प्रार्थी राजकुमारी जैन निवासी हटा नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जहां पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में एएसपी संदीप मिश्रा सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई मनीष कुमार के नेतृत्व में एएसआई साहब सिंह, प्रधान आरक्षक अजित दुबे,आरक्षक आकाश पाठक, नरेंद्र पटेरिया, मनोज पांडे, राजेंद्र,विमला, आरती, साइबर सेल सौरभ टंडन,राकेश अठया, मयंक दुबे, रोहित, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से महिला आरक्षक रितिका सहित पुलिस के विशेष योगदान से दो आरोपी रघुवीर पारदी 19 वर्ष झारिया विदिशा और जीतू पारदी झारिया विदिशा को गिरफ्तार कर एक चैन, दो अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, 3 मंगलसूत्र,10 मोती, चार हाथ की चूड़ी, कीमती करीब 9 लाख, एक हाफ करधन, सात जोड़ी पायल, 21 जोड़ी बिछड़ी, तीन सिक्के कीमती करीब 70000, अन्य सामग्री दो मोटरसाइकिल मोबाइल और 4000 रूपये नगदी के साथ कुल मसरूका 11 लाख 4 हजार रुपए का बताया गया है.
