Uncategorized
सतारिया बेलखेड़ी में बहादुर अहिरवार के घर में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग
दमोह जिले के पटेरा तहसील अंतर्गत सतारिया बेलखेड़ी में बहादुर अहिरवार के घर में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक बताया जा रहा है, कि जिस समय यह घटना घटी घर में कोई नहीं था जैसे ही आसपास के लोगों ने खिड़की से धुआं निकलता देखा, तो पड़ोस के ही कुछ लोग पहुंचे और आग बुझाने शुरू कर दिया जब तक उन्होंने आग पर कंट्रोल पाया सारा सामान जलकर खाक हो चुका था,

गनीमत यह रही कि मकान में रखी हुई एक मोटरसाइकिल और एलपीजी सिलेंडर में आग नहीं पड़ी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, फिर इसकी जानकारी पटेरा फाइव ग्रेट को दी जबतक फाइव ग्रेड की गाड़ी पहुंची ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया था |
जुड़े रहे हमारे साथ, देखते रहे संविधान समाचार चैनल,
जनता की आवाज़, संवैधानिक अधिकारों के साथ,