धर्ममध्य प्रदेश
दमोह में नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर ज्ञापन सौंपा*
दमोह. विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत जिला अध्यक्ष अजय खत्री, जिला मंत्री शंभू विश्वकर्मा, विभाग मंत्री नरेंद्र जैन, जिला संयोजक गोलू चौबे के नेतृत्व में समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एकजुट होकर सोमवार दोपहर अस्पताल चौराहा पर एकत्रित होकर विदेश में भारत की छवि खराब करने और दुषप्रचार करते हुए |

धर्मांतरण में संलिप्त स्वीकार कर रहे फरार इनामी आरोपी अजय लाल पर देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के संबंध में एकत्रित होकर अस्पताल चौराहा से कोतवाली चौराहा पहुंचकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.इस दौरान पुलिस व्यवस्था में कोतवाली चौराहा पर एएसआई रघुवीर, आरक्षक राजेंद्र, जितेंद्र और फायर ब्रिगेड मौजूद रहीं.