अशोकनगर जिले में सफाई कर्मियों की कलेक्टर रेट लागू करने के लिए दीनाभान बहुजन संगठन 7 जुलाई को ज्ञापन देगा |
Ashok nagar
अशोकनगर :-जिला कलेक्टर को जिसमें संगठन की मांग है सफाई कर्मियों की कलेक्टर रेट की जाए अशोकनगर जिले में और सफाई कर्मियों पीएफ दिया जाए समय पर वेतन दिया जाए,
शासन प्रशासन की योजना सफाई कर्मियों के लिए सरकार बना ती है उनका लाभ दिया जाए वेतन जिले में बहुत कम मिल रहा है 7 से 8000 जिसमें सफाई कर्मचारियों का घर नहीं चलता है महंगाई बहुत ज्यादा है राशन भी महंगा है बच्चों को शिक्षा कैसे देंगे अगर घर में कोई बीमार हो जाए तो कैसे इलाज कारए कुछ सफाई कर्मी तो किराए से मकान लेकर रह रहे हैं उनका तो मकान का किराया भी नहीं चुका पातेमध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व में आदेश किया है की सभी जिलों में कलेक्टर रेट लगाकर पीएफ बोनस देकर समय पर वेतन दी जाए और विनिमती कारण भी किया जाए लेकिन हमारे जिले में ऐसा कुछ भी नहीं है कुछ तहसीलों में सफाई कर्मियों का बहुत ज्यादा जिले में शोषण भी हो रहा है उनसे खेत खलियान में भी काम कराया जाता है और पार्षदों के घर पर भी और पैसे लेकर नौकरी दी जाती है बाद में हटा दिया जाता है मेरा सभी से निवेदन है सभी वाल्मीकि समाज के भाई बहन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए 7 तारीख सातवां महीना 2025 को दिन सोमवार स्थान कलेक्ट्रेट अशोक नगर में सभी को उपस्थित अशोकनगर कलेक्ट्रेट में होना है, पुनः एक बार निवेदन फिर से है अपने गांव अपने शहर अपने मोहल्ले में प्रचार प्रसार करें, अशोकनगर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है |
संवाददाता- संविधान समाचार न्यूज*