अशोक नगर के समस्त जिला इकाई द्वारा कार्य क्रम का आयोजन किया जा रहा है, भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा अशोकनगर द्वारा अशोकनगर जिलांतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कक्षा 10वीं और 12वीं के उन सभी छात्र/छात्राओं को जिन्होंने परीक्षा वर्ष 2025 में 75% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रोत्साहित करने व कार्यकारिणी के पुनर्गठन के संबंध में *दिनांक 20/07/25 रविवार* को समय सुबह 11बजे से जीत अकादमी स्कूल श्रीकृष्ण एवेन्यू विदिशा बायपास रोड अशोकनगर में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें मुख्य अतिथि मान्यवर सीएल बौद्ध राष्ट्रीय ट्रस्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि मान्यवर अशोक कुमार असैया केंद्रीय संगठक, विशिष्ट अतिथि आयुष्मान एडवोकेट सिद्धार्थ गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि आयुष्मान प्रकाश चंद्र बौद्ध प्रदेश सचिव, विशिष्ट अतिथि आयुष्मान जगलाल बौद्ध प्रदेश सचिव रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध सभा जिला शाखा अशोकनगर के जिलाध्यक्ष आयुष्मान श्रवण कुमार नागर करेंगे।
जिसमें आप सभी आजीवन सदस्य, वार्षिक सदस्य, उपासक उपासिकाएं, वांछित अर्हता प्राप्त छात्र- छात्राएं आमंत्रित हैं। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो जिससे छात्र- छात्राएं को आगे का कैरियर के लिए लाभ होगा
संविधान समाचार चैनल से Editor in cheif Rajkumar Jounalist