भारतीय बौद्ध महासभा ( दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया जिला शाखा अशोकनगर) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% और अधिक नंबर लाने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र छात्राओं को सम्मानित करने हेतु पूर्व घोषित प्रोग्राम के तहत दिनांक 20/07/25 रविवार को जीत अकादमी स्कूल विदिशा बायपास रोड अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान्यवर सी एल बौद्ध ट्रस्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि मान्यवर अशोक असैया केन्द्रीय संगठक, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मान्यवर सिद्धार्थ गौतम, प्रदेश सचिव मान्यवर प्रकाशचंद्र बौद्ध, प्रदेश सचिव मान्यवर जगनलाल बौद्ध एवं जिला कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार नागर, उपाध्यक्ष चरनसिंह खन्ना, हरिशंकर मखेनिया, रामदयाल बौद्ध, शिवराज बौद्ध, बागवान सिंह बौद्ध,जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष तेजराम बौद्ध,
जिला सचिव पप्पू सिंह अहिरवार, जिला सचिव दारा सिंह ,जिला कार्यालय सचिव थान सिंह बरैया, जिला संगठक हरवीर सिंह , नारायण सिंह बौद्ध, मानसिंह बौद्ध, रमेश कुमार बौद्ध , खेमचंद बौद्ध एवं समस्त पदाधिकारी उपासक उपासिकाओं तथा छात्र छात्राओं के बीच बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील का वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मोमबत्ती जलाकर तथागत गौतमबुद्ध बुद्ध परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पण माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश सचिव प्रकाश चंद्र बौद्ध ने किया। मीटिंग में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान गमछा डालकर और बैज लगाकर करने के पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए उपस्थित बुद्धिजीवी शिक्षक साथियों ने अपने उद्बोधन और छात्रों का होंसला बढ़ाने के लिए मार्ग दर्शन हेतु विचार रखे जिनमें मान्यवर रमेश कुमार गौतम ने अपने उद्बोधन में महापुरुषों के संघर्ष से प्रेरणा दी, ईसागढ़ से पधारे प्रोफेसर मान्यवर जवाहर टैगोर ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग पढ़ाने के स्वयं समय देकर सहयोग की बात रखी, मान्यवर मुन्ना लाल अहिरवार जी चंदेरी ने हौंसले अच्छे अध्ययन की बात पर जोर दिया और किसी जरूरतमंद की मदद की तो वह शासकीय सेवा में पहुंच जाने के बाद उसने उनका आभार व्यक्त करना बताया। अशोक कुमार प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्रा लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। मान्यवर मोहन जाटव शिक्षक ने भी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही कवि परमलाल परम शिक्षक चंदेरी ने अपने लोकगीत “उठ जाओ चन्नी बंटी, स्कूल की बज गई घंटी..की प्रस्तुति से प्रेरणा दी राजकुमार बरया जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना और ऐसे और बेहतर कार्यक्रम की बात जो मुंगावली से पधारे थे,और गोबिंद सिंह जाटव शिक्षक ने शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा वाला बाबा साहब अंबेडकर का कथन कहते हुए अपनी बात रखी।
प्रकाश चंद्र बौद्ध ने छात्राओं को पढ़ने के तरीके बताएं और छात्र छात्राओं को निशुल्क बढ़ाने की घोषणा की और अभी तक 80 छात्र – छात्राओं को निशुल्क पढ़ाया जिनमें से 20 शासकीय सेवाओं में चयनित हो गये। राजकुमार पवैया शिक्षक ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और संघर्ष करना सीखें। बीच बीच में छात्र छात्राओं उनके द्वारा शिक्षण के तरीकों दिनचर्या और भविष्य के लक्ष्य पर विचार लिए विशिष्ट अतिथि मान्यवर अशोक असैया जी और एड.सिद्धार्थ गौतम जी, रघुवीर अहिरवार पूर्व सरपंच जिला संगठक दतिया ने भी अशोकनगर कार्यकारिणी के इस आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि मान्यवर सी एल बौद्ध जी ने अपने उद्बोधन में बड़े लक्ष्य यूपीएससी पीएससी के अधिक से अधिक लक्ष्य की बात रखी और अशोकनगर कार्यकारिणी द्वारा किए गये कार्य की जमकर सराहना की। सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक प्रभु लाल कुशवाहा जी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं में कक्षा 10वीं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः रोहित अहिरवार 93.6%,आर्यन अहिरवार 93.2% एवं बैलेंद्र मौर्य 92.8% तथा कक्षा 12वीं में गुड़िया अहिरवार 92.2%,कृतिवेश दिवाकर 90.8%एवं आशीष अहिरवार 90.4% को शील्ड एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान पत्र गमछा और बैज लगाकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार अशोकनगर जिले की समस्त तहसील ग्रामीण नवोदय विद्यालय आदि से कुल 65 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे शेष सभी को सम्मान पत्र गमछा और बैज लगाकर सम्मानित किया।
अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार नागर ने महापुरुषों के संघर्ष से मिली प्रगति के लिए सभी महापुरुषों के जीवन संघर्षों को पढ़ने और प्रेरणा लेने की बात पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों की प्रगति के लिए हमें भी यह संकल्प लेना होगा कि प्रतिभाशाली छात्रों को हर संभव मदद कर यूपीएससी का लक्ष्य प्रतिवर्ष एक या अधिक का लक्ष्य की सोच लेकर कार्य करना होगा। बुद्ध के मार्ग पर चलते हुए शील संस्कार वान परस्पर सहयोगी रहते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी सहयोगी जनों और संस्था की संचालिका प्राचार्य कल्पना मंडेलिया का पुष्प गुच्छ और गमछा भेंट कर हृदयी आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
तहसील अध्यक्ष चंदेरी कोमलचंद बौद्ध, तहसील अध्यक्ष शाढौरा गेंदालाल बौद्ध, तहसील महासचिव अशोकनगर रामकृष्ण बोहरे दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की तहसील शाखा नगर शाखा ग्राम शाखा के सभी पदाधिकारी और बाल कुंवर बौद्ध ,कुसुम बौद्ध, भूरी अहिरवार आदि उपासक उपासिकाऐं सम्मिलित हुए।