हिण्डोरिया में हजरत इमाम-हुसैन व शहीदाने कर्बला वालों की इबरतनाक कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम पर्व नगर हिण्डोरिया में अमन, शांति एवं आपसी सद्भावपूर्ण माहौल में मनाया गया।

सबसे पहले झंडा चौक पर सभी ताजिया, जहूरा, बुर्राक एवं अखाड़े के मुस्लिम युवा शाम 7 बजे एकत्रित हुए, यहां पर अखाड़े के मुस्लिम युवाओं द्वारा पारंपरिक खेल का शानदार प्रदर्शन किया गया। अखाड़ा प्रदर्शन के पश्चात इसां की नमाज के बाद मजलिस शरीफ का आयोजन किया गया। एवं तवारुक (प्रसाद) का वितरण किया गया। तदुपरांत सभी ताजिया, बुर्राक, जहूरा अखाड़ा जुलूस के साथ शहर गश्त करते हुए जमादार तालाब पहुंचे। जहां पर विधि विधान से सभी ताजिया, जहूरों का विसर्जन किया गया ।
मोहर्रम इंतजामियां कमेटी के युवा सदर इकबाल खान चौहान ने पर्व में सहयोग करने वाले नगर परिषद, पुलिस विभाग ,बिजली विभाग एवं सभी अतिथियों एवं मुस्लिम भाइयों का आभार प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश के अलग अलग जगह पर मोहर्रम पर्व आपसी सद्भाव पूर्ण माहौल में संपन्न,
दमोह से संवादाता हीरालाल अहरवाल की खबर