देशमध्य प्रदेश

रैपिड एक्शन फोर्स ने हिण्डोरिया थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया |

Damoh

  1.  हिण्डोरिया:- भारत सरकार के विशेष दिशा निर्देश पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की बी/ 107 बटालियन को एक प्लाटून श्री जगदीश प्रसाद बलाई कमांडेन्ट 107 बटालियन के आदेश अनुसार अभिषेक कुमार यादव (सहायक कमांडेड) के नेतृत्व में दिनांक 26 जून 2025 से 01 जुलाई 2025 तक दमोह जिला मध्यप्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में जाकर परिचय अभ्यास कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे सहायक कमांडेड अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि इस समय प्लाटून में राजपत्रित अधिकारी 01, अधीनस्थ अधिकारी 12 , अन्य सैनिक 32 कुल 45 सैनिक उपस्थित है। श्री यादव ने आगे बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 1992 को किया गया था। भारत सरकार द्वारा इस कोर्स के गठन का मूल उद्देश्य दंगा या दंगों जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किया गया था। जो कि कम से कम समय में दंगे वाली जगह पर पहुंचकर परिस्थितियों को देखते हुए वहां की स्थिति के अनुसार कार्य करके उपरोक्त हालात से निपट सके। रैपिड एक्शन फोर्स की 01 कंपनी को प्रत्येक दिन प्रतिवाचन के लिए तैनात किया जाता है
  2. ताकि किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तुरंत पहुंचा जा सके । फोर्स की 16 वी बटालियन भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में हमेशा तैनात रहती है। वर्तमान में 107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स को जिला दमोह मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स के इस परिचय अभ्यास की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान थाना हिंडोरिया जिला दमोह मध्य प्रदेश की भौगोलिक, सामाजिक धार्मिक, राजनीतिक जानकारियां एकत्रित करने तथा क्षेत्र की जनसंख्या साक्षरता दर और असामाजिक तत्वों, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों व दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी । और भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर वह किस प्रकार से उसे पर नियंत्रण किया जाए आदि सभी का गहन अध्ययन किया जा रहा है। आज रविवार को बल के जवानों द्वारा थाना हिंडोरिया मे क्षेत्रीय परीचय अभ्यास किया गया । जिसमें थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा के अलावा हिण्डोरिया थाना के पुलिस बल के अनेक जवान भी शामिल हुए। इस दौरान थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया गया । थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि इस परिचय अभ्यास का उद्देश्य जिले के सिविल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ विपरीत परिस्थितियों मे सामंजस्य बनाए रखना एवं एक दूसरे का सहयोग करते रहने के अलावा आमजन के मानस में कानून के राज पर विश्वास कायम करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!