(बसपा) के तत्वावधान में आज, 21 अगस्त 2025 को बड़वाह विधानसभा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खरगोन बसपा के जिला प्रभारी हाजी अय्यूब अली जी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर खरगोन बसपा के जिला प्रभारी नरेंद्र कंचोले जी और खरगोन बसपा के जिलाध्यक्ष रमेश अंजना जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में खरगोन बसपा के जिला कोषाध्यक्ष सखाराम रावल जी, बड़वाह विधानसभा प्रभारी मुबारक खान साहब और रूपसिंह मोयदे जी भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बड़वाह विधानसभा अध्यक्ष देवीलाल चौहान जी ने की।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कैलाश बिलवे जी और शंकर मंशारे जी, सेक्टर अध्यक्ष दौलत सिंह लोदी जी, राधु भाई, हाजिद खान जी समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान, मुख्य जिला प्रभारी के आदेश पर जिलाध्यक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। कैलाश बिलवे जी को खरगोन विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि सखाराम बिरला गुर्जर को बड़वाह विधानसभा उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया।
बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया, जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।