देवास में पुलिस बर्बरता के खिलाफ डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (DARYS) और बहुजन समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया है। रेवाबाग के तीन बच्चों पर पुलिस की कथित क्रूरता को लेकर भारी आक्रोश है।

12 अगस्त, 2025 को, देवास शहर में डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (DARYS) और बहुजन समाज के लोग सड़कों पर उतरे। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने देवास के पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 9 प्रमुख मांगें रखी गई हैं।
*ज्ञापन में लगाए गए मुख्य आरोप:* बिना जाँच और सबूत: पुलिस ने मूर्ति तोड़ने के आरोप में रेवाबाग के तीन निर्दोष बच्चों को बिना किसी ठोस सबूत के हिरासत में लिया।
* अमानवीय व्यवहार और मारपीट: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चों के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की, जिससे उनके हाथ-पैर टूट गए।*
झूठी FIR: बच्चों पर झूठी प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। हमारा प्रशासन से सीधा सवाल है- हमारे बच्चों के साथ यह क्रूरता क्यों? हमने ज्ञापन में 9 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है। अगर इन बच्चों को न्याय नहीं मिला, तो हम एक विशाल आंदोलन करेंगे। “प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो DARYS की ’50 फाइटर टीम’ और रेवाबाग का समस्त रविदास समाज मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेगा। इस आंदोलन में पूरे देवास जिले का रविदास समाज और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग शामिल होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अब सबकी नजरें प्रशासन पर हैं कि वह इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है। क्या इन बच्चों को न्याय मिलेगा? हम इस खबर पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।