Uncategorizedमध्य प्रदेशराजनीति
GST कमिश्नर् सुदेश बागडे जी के 35 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा पर सेवानिवृत्ति*
Indore
- Indore:- आज हम बात करेंगे एक ऐसे अधिकारी की जिन्होंने अपने 35 वर्षों के कार्यकाल में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण की मिसाल पेश की है। इंदौर के जीएसटी कमिश्नर, माननीय सुदेश बागडे जी, हाल ही में अपनी शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।

- : बागडे जी के विदाई समारोह के अवसर पर, भीम आर्मी के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। मल्हारगंज तहसील संयोजक हर्ष रवि चौधरी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के विधानसभा अध्यक्ष राजेश भीसे, और भीम आर्मी के सामाजिक कार्यकर्ता गौतम हिरोड़े ने बागडे जी को बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी की एक किताब भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर, भीम आर्मी परिवार ने उनके स्वस्थ और सम्मानपूर्ण भविष्य की कामना की। इन सभी सदस्यों ने बागडे जी की प्रशासनिक कार्यशैली, ईमानदारी और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
सुदेश बागडे जी का 35 वर्षों का कार्यकाल न केवल उत्कृष्ट रहा, बल्कि उन्होंने अपनी निष्ठा से एक ऐसी पहचान बनाई है, जो हमेशा याद रखी जाएगी।