धर्ममध्य प्रदेशराजनीति
खरगोन के कसरावद में 100 साल पुराने श्मशान घाट पर अतिक्रमण, बसपा ने सौंपा ज्ञापन |
Khargone
खरगोन जिले की कसरावद तहसील में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सोनखेड़ी गांव में बलाई समाज के 100 साल पुराने श्मशान घाट पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस मामले में प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- यह है खरगोन जिले की कसरावद तहसील का सोनखेड़ी गांव, जहां पिछले कई दिनों से एक तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामला गांव के बलाई समाज के श्मशान घाट से जुड़ा है, जिस पर कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
: बहुजन समाज पार्टी ने आज खरगोन में प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि यह श्मशान भूमि करीब 100 साल पुरानी है और इसे जगदीश पिता गंगाराम के पूर्वज गंगाराम पिता रतन मानकर ने बलाई समाज को दान में दिया था। लेकिन, लोहारी निवासी बाबुल पिता ईस्लाईल ने इस जमीन पर जेसीबी चलाकर न सिर्फ पुरानी डेयरियों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि अवैध कब्जा भी कर लिया।
:
“यह बहुत ही गंभीर मामला है। एक तरफ हमारे श्मशान को तोड़ा जा रहा है, दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन चुप बैठा है। हमने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत इस श्मशान भूमि का सीमांकन कराया जाए, अवैध कब्जा हटाया जाए और दोषी बाबुल पिता ईस्लाईल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।”
: ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी बाबुल ने यह जमीन इंदौर के किसी व्यक्ति को बेच दी है। बसपा का कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला है और अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। कार्य क्रम में नरेन्द्र कंचोले मुख्य जिला प्रभारी एवं पूर्व कसरावद विधायक प्रत्याशी बसपा , हाजी अय्युब अलि मुख्य जिला प्रभारी खरगोन बसपा, कार्य क्रम कि अध्यक्षता रमेश अंजना जिला अध्यक्ष ने की |