राधौगढ़ की बहादुरगढ़ तहसील में माँ सावित्री बाई फुले महिला मंडल और बहुजन शक्ति संगठन की टीम ने महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। बातचीत में सामने आया कि महिलाएँ रोजगार के अवसरों की कमी से परेशान हैं और पिछले कई सालों से सरकार और नेताओं की तरफ से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं।

महिलाएँ बताती हैं कि हर चुनाव में नेता उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराने, बिजली की समस्या दूर करने और सड़कें बनवाने जैसे वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद इन पर कोई काम नहीं होता। इसी निराशा और अनदेखी के कारण बहादुरगढ़, वार्ड नंबर 13 की महिलाओं ने एक साथ मिलकर यह फैसला किया है कि वे अब किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगी।उन्होंने एक नया नारा दिया है, “पहले काम, फिर वोट”। यह नारा उनकी अनदेखी और निराशा को दिखाता है। इस पहल में उषा नरवारे, श्री करोसिया, खुशी डागर और कृष्णा धौलपुरिया डागर जैसी महिलाएँ भी शामिल हैं।यह कदम स्थानीय नेताओं और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।