टॉप न्यूज़दुनियादेशराजनीति

राहुल गाँधी ने वोट चोरी के चुनाव आयोग व सरकार पर लगाये आरोप

दिल्ली

आज की सबसे बड़ी और धमाकेदार खबर सीधे बेंगलुरु से आ रही है, जहाँ देश की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने सीधे-सीधे चुनाव आयोग और मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते है और ‘वोट चोरी’ का सबूतों के तहत आरोप लगाया है।कल राहुल गांधी ने एक धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने दावा किया है कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा स्कैंडल चल रहा है।

एक लाख से ज़्यादा फर्जी वोट बनाए गए हैं। उन्होंने बाकायदा सबूत पेश करते हुए दिखाया कि कैसे मतदाता सूची में एक ही घर के पते पर सैकड़ों लोगों के नाम दर्ज हैं। यह न सिर्फ चुनावी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र की नींव पर भी एक बड़ा हमला है।”ये आरोप इतने गंभीर हैं कि इस पर राजनीतिक हंगामा होना तय है। राहुल गांधी के आरोपों के बाद, चुनाव आयोग भी हरकत में आ गया है। आयोग ने राहुल गांधी से इन आरोपों का लिखित हलफ नामा (affidavit) मांगा है ताकि इसकी गहन जाँच की जा सके। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये आरोप सिर्फ राजनीतिक हैं या फिर इनमें कोई सच्चाई है? क्या चुनाव आयोग निष्पक्ष जाँच कर पाएगा? और सबसे बड़ा सवाल, क्या इस ‘वोट चोरी’ की परतें खुलेंगी? ‘आइये सुनते क्या कहा राहुल गाँधी ने.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!