बसपा नेताओं व समाजजनों ने दी भावभीनी यादें स्मृति पर प्रकाश डाला,
इंदौर के पंचशील नगर स्थित बुद्ध विहार मे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाजजनों ने स्व. श्री मति रिंकू राजेन्द्र अहिरवार की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर परिवारजनों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी स्मृति में मार्मिक शब्दों में उन्हें याद किया और उनके समाजसेवी योगदान को सराहा कार्यक्रम में बसपा के माननीय झोन प्रभारी धीरेंद्र निराला, मध्यप्रदेश के माननीय प्रभारी प्रकाश वर्दी, जिला प्रभारी कमल किशोर सोलंकी, जिला अध्यक्ष धर्मदास अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार, शहर महासचिव चंद्रशेखर, शहर सचिव अशोक साल्वे, शहर उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
परिवारजनों में स्व. रिंकू अहिरवार के पति एवं शहर अध्यक्ष बसपा इंदौर राजेंद्र अहिरवार, बेटी हर्षिता अहिरवार, बेटे लवेश अहिरवार, देवरा रामवीर अहिरवार, सामाजिक कार्यकर्ता आदेश अहिरवार, ससुर रामदयाल अहिरवार और सास मुन्नी अहिरवार ने उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
भावपूर्ण वातावरण व सामाजिक संदेश
धर्म गुरु प्रकाश वानखेड़े जी एवं प्रज्ञा शील जी बनते ने उपस्थित जनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि रिंकू अहिरवार का जीवन समाजसेवा और शिक्षा के प्रति समर्पित था। उनके व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेते हुए समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर फल वितरण भी किये गया, जिससे उनकी पुण्यतिथि को सेवा और करुणा के भाव के साथ मनाया ।