इंदौर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर, जननायक टंट्या मामा भील को याद करते हुए इंदौर में एक पैदल चल समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टंट्या भील चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। 
इस सम्मान समारोह में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा, प्रदेश अध्यक्ष पवन डावर और छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबू बघेल भी शामिल हुए। इंदौर भीम आर्मी द्वारा उनका स्वागत किया गया।
भीम आर्मी, मल्हारगंज तहसील के संयोजक हर्ष रवि चौधरी और विधानसभा 01 के अध्यक्ष राजेश भीसे भी अपने सामाजिक साथियों के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इनमें इंदल लहरी और गौतम हिरोड़े प्रमुख रूप से मौजूद थे।
यह पैदल चल समारोह जननायक टंट्या मामा के प्रति सम्मान और आदिवासी संस्कृति के प्रति एकजुटता का प्रतीक था।
