क्राइममध्य प्रदेश

नरसिंहगढ़ की सुनार नदी में डूब गए 2 युवक, दरगाह के पास चल रही खोजबीन,

दमोह. जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में सुनार नदी दरगाह के पास एक दुखद घटना सामने आई है. दमोह जिले के दो युवक जो दरगाह पर आए हुए थे.जहां दरगाह के पीछे नदी का दृश्य देखकर नहाने गए. जहां नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गए.सूचना मिलते ही एसडीएम पथरिया एमके चौरसिया,टीआई रचना मिश्रा,आरआई,पटवारी एसडीईआरएफ प्राची दुबे टीम के साथ और पुलिस चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ अभिषेक पटेल, एएसआई अकरम, और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई.

चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि यह दो युवक मुस्लिम समाज के मंडी दमोह के रहने वाले हैं. सुनार नदी का यह क्षेत्र मिनी भेड़ाघाट जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है.लेकिन यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच भारी गैप होने के कारण खोजबीन में काफी कठिनाई आ रही है.साथ ही पानी का बहाव भी बहुत तेज रहता है.जिससे बचाव कार्य में रुकावटें आ रही हैं.पुलिस टीम और स्थानीय लोग मिलकर लगातार खोज अभियान जारी रखे हुए हैं, ताकि युवकों का पता चल सके.फिलहाल दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है. नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित दूरी बनाए रखें और इस खतरनाक स्थान पर न जाएं.यह मामला पूरी तरह से दमोह जिले के पुलिस प्रशासन की संज्ञान में रखा गया है.वहीं कहा जाता है कि – इस नदी में पत्थरों के बीच में बड़े- बड़े गेप भी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निशाद पिता मुन्ना कुरैशी उम्र 16 वर्ष और दूसरा माजीद आजाद कुरेशी उम्र 17 वर्ष दोनों मंडी दमोह के बताए गए।

एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत और पुलिस प्रशासन सूझ बूझ के चलते हुए दोनों युवकों के शव नदी से बरामद हुऐ परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!