खरगोन:- में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में महेश्वर विधानसभा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार, 22 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे ग्राम धनपायड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरना और पार्टी की रणनीति पर चर्चा करना था।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के मुख्य जिला प्रभारी (खरगोन) नरेंद्र कंचोले और महेश्वर विधानसभा महासचिव अमर सिंह शावले उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश्वर विधानसभा अध्यक्ष इंदरसिंह सोनगरे ने की, जबकि महेश्वर विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्णा सोनगरे ने कुशल संचालन किया।कार्यक्रम में तेजु सोरे, राज वासुदे, पवन पटोदे, सचिन सोनगरे, अरुण सोनगरे, दिनेश सोनगरे, सचिन सोरे, गदर वासुदे, राम वासुदे और शुभम सोनगिरे सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य जिला प्रभारी नरेंद्र कंचोले ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महेश्वर विधानसभा क्षेत्र से बसपा का विधायक बनता है, तो क्षेत्र की हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने जनता से बसपा को मजबूत करने की अपील की। उनके संबोधन के बाद, सभी उपस्थित साथियों ने क्षेत्र में बसपा को विजय दिलाने का संकल्प लिया।