दमोह जिले की पटेरा तहसील में आधार कार्ड संचालक अखिलेश सोनी लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं,
दमोह
दमोह :- जी हां एक मामला दमोह जिले की पटेरा तहसील से नि काल कर आया है जहां पर आधार कार्ड संचालक अखिलेश सोनी नगर परिषद पटेरा में बैठकर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं और कहा जाता है कि करेक्शन के नाम पर डेढ़ सौ से 200 रु लोगों से लिए जा रहे हैं
जब इस संबंध में हमने वहां जाकर लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमसे डेढ़ सौ रुपए लिए जा रहे हैं और कुछ लोगों ने तो ₹200 तक बताएं मगर वो ऑन कैमरा बोलने से डर रहे थे जबकि नियम है कि यदि छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनते हैं तो उनसे 1रु भी चार्ज नहीं लिया जाता और यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड बनता है या करेक्शन होता है तो उसमें थोड़ी शुल्क के नाम पर कुछ राशि ली जाती है मगर यहां तो अवैध वसूली के नाम पर लोगों से दो-दो सौ डेढ़ सौ रुपए लिए जा रहे हैं और जो पर्ची दी जाती है उस पर्ची को भी फाड़ के देते हैं जिसमें राशि लिखी रहती है और यह पूरा अवैध धंधा वसूली का नगर परिषद पटेरा में बैठकर किया जा रहा है
जब इस संबंध में आधार कार्ड संचालक से परमिशन की बात कही तो उन्होंने कहा कि हमारे पास परमिशन है अखिलेश सोनी का कहा कि हमारे अधिकारी महेश अग्रवाल है जैसा उन्होंने बोला हैं वैसा काम कर रहे हैं मगर उस परमिशन लेटर पर किसी भी अधिकारी की सील नहीं है इसके बाद नगर परिषद सीएमओ पटेरा से भी बात की तो उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए यहां पर बैठने को कहा था ताकि दूरदराज से आने वाले लोगों को दिक्कत ना हो और यदि यहां बैठकर यह लोगअनावश्यक लोगों से पैसा लेंगे या अवैध वसूली करेंगे तो इनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी