दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मगरोन थाना अंतर्गत फतेहपुर चौकी क्षेत्र के खमरिया गाँव में सोमवार की सुबह एक खूनी खेल में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि लगभग 60 वर्षीय बिहारी पटेल की उनके ही छोटे भाई वीरेंद्र उर्फ रघुवीर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में मृतक का बेटा प्रकाश पटेल भी गोली के छर्रों से घायल हो गया, जिसे तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल हटा भेजा गया।
विवाद की वजह
यह हत्याकांड जमीन विवाद का नतीजा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बिहारी पटेल ने गाँव के किसी व्यक्ति का खेत बटाई पर लिया था, जिसे लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार रात को भी दोनों भाइयों के बीच इसी बात पर कहासुनी हुई थी, और सोमवार की सुबह यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गोली चला दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही, पथरिया के SDOP प्रिया सिंधी, मगरोन थाना प्रभारी बी.एल. पटेल, और फतेहपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, परिवार वालों की मदद से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।
इस दुखद घटना ने न सिर्फ एक परिवार से उनके बड़े बेटे का सहारा छीन लिया, बल्कि आरोपी के परिवार के सामने भी कई तरह की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
फिलहाल के लिए बस इतना ही, खबरों के लिए बने रहें।