दमोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश का दौरा.
दमोह
दमोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती पर आएंगे, 1 करोड़ के मंदिर का करेंगे लोकार्पण, 
राज्यपाल मंगुभाई पटेल आगामी 5 अक्टूबर को दमोह के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के खास अवसर पर है।राज्यपाल दमोह आकर जबेरा विधानसभा क्षेत्र के चौरई गाँव जाएंगे, जहाँ वह एक करोड़ रुपए की लागत से बने बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान, वह वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी देंगे।बुधवार की शाम को, कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी चौरई पहुँचे। उनके साथ दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।निरीक्षण के बाद, राज्य मंत्री लोधी ने क्षेत्र के लिए भविष्य की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की: * महादेव घाट रोड पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। * तेंदूखेड़ा क्षेत्र में अमर शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की मूर्तियां लगाई जाएंगी।