खरगोन में बड़ा हादसा: पाटीदार बस पलटी, कई यात्री घायल,बसपा ने RTO पर लगाए गंभीर आरोप*
Khargone
खरगोन: 4 अगस्त को खरगोन जिले में सुबह एक दर्दनाइंक हादसा हुआ, जब बाड़ी से गोगावा की ओर जा रही पाटीदार बस अचानक पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुख्य जिला प्रभारी नरेंद्र कंचोले ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को जिम्मेदार ठहराया।
कंचोले ने मीडिया से बात करते हुए RTO पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बस में कितनी सवारियां थीं, कितने लोगों को टिकट दिया गया था, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि बस पर न तो कोई नेम प्लेट थी और न ही उसका नंबर स्पष्ट था। कंचोले ने आशंका जताई कि बस का बीमा और फिटनेस दोनों ही खत्म हो चुके होंगे। उन्होंने कहा, “खरगोन में ऐसी कई बसें धड़ल्ले से चल रही हैं, जिनकी वजह से आम लोगों की जान को खतरा है।”
- बसपा नेता ने इस घटना को RTO की घोर लापरवाही का नतीजा बताया और कहा कि परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण ही ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर और RTO से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
नरेंद्र कंचोले ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इस मामले में तुरंत कोई कदम नहीं उठाता है, तो बहुजन समाज पार्टी RTO के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा और उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि बसपा लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।