*म.प्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ केइंदौर जिला अध्यक्ष बने संजय खरात |
इंदौर
इंदौर :- म.प्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ पंजीयन क्र 4865 के इंदौर जिला कार्यकारिणी के गठन हेतु 15 सितंबर को विजय नगर इंदौर में बैठक आयोजित की गई l
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महापुरुषों बोधिसत्व डा.भीमराव अंबेडकर एवं जननायक बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इंजी. नमेश भोंडेकर द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया |
कार्यक्रम में सर्व सहमती से जिला इंदौर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष के रूप में. संजय खरात, उपाध्यक्ष . दिलीप कुमार चंद्रोले, जिला सचिव मा. राजेश अनुरागी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जाटव, और जिला कार्यकारिणी सदस्य मा. दीपेश खन्ना, मा. जगदीश आस्ताया, मा. सतीश सलामे, मा. राजेंद्र मदुराज, मा. नरेश पिप्पल मा.सुनील कर्मा |
संगठन नव-निर्वाचित जिला इंदौर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को घर-घर संविधान एवं भारतीय संविधान की पुस्तक देकर बधाई दी गई एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और आशा की गई की उक्त पदाधिकारी संगठन और समाज हित में कार्य करेंगे |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंजी. एन.एस. मंडलोई मुख्य अभियंता, विशेष अतिथि मा. एम.एल शाक्य संगठन के संस्थापक, मुख्य वक्ता इंजी. कैलाश चौधरी फ़ास्ट ट्रैक एक्शन कमेटी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष भोपाल, विशेष अतिथि महिला शक्ति इंजी. शालिनी वासनिक,एवं अन्य अतिथि जगदीश अस्ताया, मनमोहन पनिका प्रांतीय संगठन सचिव , हरिदास आर्य प्रांतीय सह-सचिव, जीतेन्द्र नागदिया प्रांतीय प्रचार सचिव, प्रांतीय सचिव एस.के.सूर्यवंशी. कमल मोहे, मेहरवान सिंह कनेसिरिया, पी.एम्. बौद्ध, संतोष वर्मा, जी.पी वर्मा, अनिल भावरकर, भागीरथ मेहर, मुकेश अहिरवार, हरिओम जाटव, जीतेन्द्र कोरी आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए |इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. सूर्यदेव जयसिं द्वारा की गई |
संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सभी को संगठन को और मजबूत करने का लक्ष्य दिया। विशेष रूप से, इंदौर क्षेत्र के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन करने पर ज़ोर दिया गया। : इस कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव दिनेश अमन ने किया, जबकि अंत में आभार व्यक्त करने का कार्य इंजी. प्रथ्विराज चौधरी ने किया। नव-निर्वाचित जिला अध्यक्ष संजय खरात और उनकी टीम को संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी.एस. मेहतो और प्रांतीय महासचिव डी.डी. रामटेके ने ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से बधाई दी।