Uncategorized
Trending

अशोक नगर में मूक-बधिर बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार |

अशोक नगर :-  नईसरायं थाना अंतर्गत ग्राम उमरी में  खेत में नग्न मिली 10 वर्षीय नाबालिग;          SP बोले- ‘पॉक्सो एक्ट’ में केस दर्ज

संविधान समाचार, अशोकनगर
अशोकनगर। जिले के नई सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की मूक-बधिर बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घिनौनी वारदात को एक शादीशुदा व्यक्ति समेत तीन युवकों ने अंजाम दिया। तीनों ही आरोपी नाबालिग के परिचित बताए गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

घटना का विवरण, घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। नाबालिग अपने चाचा के घर खेलने जा रही थी, तभी वह करीब दो घंटे तक लापता रही। परिजन जब उसे ढूंढ रहे थे, तभी खेत मालिक सरनाम पाल ने सूचना दी कि बच्ची अपने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में गंभीर और नग्न स्थिति में पड़ी है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की खराब हालत देखी और तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपियों ने सोचा था कि मूक-बधिर होने के कारण बच्ची किसी को कुछ नहीं बता पाएगी, लेकिन खेत मालिक सरनाम पाल ने उन्हें भागते हुए देख लिया और तत्काल बच्ची की हालत को देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी और पहचान
एसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, परिजनों की नामजद शिकायत पर सबसे पहले दो आरोपियों भगवत कुशवाह और अजय कुशवाह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने तीसरे शादीशुदा आरोपी चरुआ उर्फ जगदीश कुशवाह का नाम बताया, जिसे भी पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी किरौदा गांव के रहने वाले हैं और उनका बच्ची के गांव में आना-जाना था।
एसपी मिश्रा ने बताया कि तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल का दौरा करने पर खून के निशान भी मिले हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।

पीड़िता का बयान और उपचार
पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है और पुलिस बल तैनात है। बच्ची मूक-बधिर होने के कारण बोलकर कुछ नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने जब एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट शिक्षिका की मदद ली, तो बच्ची ने सिर हिलाकर और इशारों में सामूहिक दुष्कर्म होने की बात बताई।
पुलिस ने जब शिक्षिका के सामने तीनों आरोपियों को खड़ा किया, तो बच्ची उन्हें देखते ही सहम गई और इशारों से पहचान की पुष्टि की। शिक्षिका ने बताया कि नाबालिग बहुत डरी-सहमी हुई है।
एसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी दी कि अब पीड़िता से विस्तृत बात करने के लिए भोपाल या इंदौर से सांकेतिक भाषा के विशेषज्ञ इंटरप्रेटर को बुलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का न्यायालय से रिमांड मांगा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!